2011 में किया था टी-20 में किया था डेब्यू, 93 मैच में 2575 रन बनाए, 18 अर्धशतक
Kane Williamson retirement (आज समाज), खेल डेस्क : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और अपने खेल के दम पर टीम में नया जोश भरने वाले न्यूजीलैंड के धाड़क बल्लेबाज केन विलियमसन ने टी-20 से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ज्ञता रहे कि विलियमसन ने 2011 में न्यूजीलैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था और अब तक 93 मैचों में 2575 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन रहा है। वह न्यूजीलैंड के लिए इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से 75 टी20 मैचों में कप्तानी भी की और टीम को 2016 व 2022 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और 2021 में फाइनल तक पहुंचाया।
वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे केन विलियमसन
केन की सन्यास के बाद अब उनके टी-20 में करियर को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। इसके साथ ही हालांकि, विलियमसन ने साफ किया है कि वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट और वनडे प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।
सन्यास के पीछे केन ने यह कारण बताया
अपने इस फैसले की घोषणा करते हुए विलियमसन ने कहा कि यह एक ऐसा प्रारूप है जिसे खेलना मुझे हमेशा पसंद रहा है। मैं इन यादों और अनुभवों के लिए बेहद आभारी हूं। मुझे लगता है, यह सही समय है जब मैं और टीम, दोनों एक नई दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। आने वाले टी20 विश्व कप के लिए यह टीम के लिए भी स्पष्टता लाएगा।’ उन्होंने आगे कहा कि अब वे इस फॉर्मेट में नए खिलाड़ियों को मौका देने के पक्ष में हैं। विलियमसन ने कहा, ‘हमारे पास बहुत सारा टी20 टैलेंट है। आने वाला समय इन खिलाड़ियों को तैयार करने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव देने के लिए महत्वपूर्ण होगा।
अन्य देशों की लीग में लेंगे भाग
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए टी-20 अंतरराष्टÑीय क्रिकेट खेलने से सन्यास ले लिया है लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे विश्व के अलग-अलग देशों में होने वाले टी-20 लीग के लिए अभी उपलब्ध रहेंगे। ज्ञात रहे कि विलियमसन आईपीएल सहित अन्य कई लीग के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Women World Cup Final 2025 : पहली बार विश्व कप ट्रॉफी उठाने को तैयार टीम इंडिया