लोहारू/ भिवानी । फसल बीमा क्लेम आंदोलन के तहत जारी अनिश्चितकालीन धरने के बीच, पूर्व मंत्री एवं प्रख्यात किसान नेता चौधरी हीरानंद आर्य की 88वीं जयंती आगामी 11 अगस्त को लोहारू में धरनास्थल पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी।
संचालन कमेटी के सदस्य एडवोकेट अशोक आर्य और पृथ्वी सिंह गोठड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर चौधरी हीरानंद आर्य के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही, एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके किसान हितैषी योगदानों को याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चौधरी हीरानंद आर्य ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा किसान वर्ग के हितों को प्राथमिकता दी। उन्होंने सरप्लस भूमि अधिग्रहण कानून की जटिलताओं को सुलझाते हुए, गैरकानूनी तरीके से अधिग्रहित किसानों की भूमि वापस दिलवाई। इसके अतिरिक्त, हरियाणा के वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने किसानों के कर्जमाफी जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए।ट्यूबवेल स्लैब प्रणाली को लागू करवाया ।
संयुक्त किसान मोर्चा ने सर्वसम्मति से यह तय किया है कि उनकी जयंती को आंदोलन की भावना के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर आंदोलनरत किसानों के अलावा बड़ी संख्या में आर्य समर्थक उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।