भारतीय बाजार पर विदेशी निवेशकों को भरोसा

Business News Udpate (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वैश्विक दबाव व बदलती परिस्थितियों के बीच विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर भरोसा लगातार बना हुआ है। यही कारण है कि 13 मई से 16 मई के बीच 4,452.3 करोड़ रुपये भारतीय बाजारों में डाले गए। इस सप्ताह के दौरान शुक्रवार को सबसे अधिक निवेश किया गया है। इस दिन एफपीआई ने स्थानीय बाजारों में 5,746 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। इस हफ्ते की खरीदारी के बाद मई महीने में अब तक भारतीय इक्विटी में कुल एफपीआई निवेश 18,620 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा निवेशकों के बीच विश्वास में मजबूत सुधार का संकेत देता है। ऐसा अनुकूल वैश्विक संकेतों और स्थिर घरेलू मोर्चे पर विकास की संभावनाओं से संभव हो पाया है।

अप्रैल से निवेशकों का भरोसा बढ़ा

अप्रैल में भारतीय इक्विटी में एफपीआई ने 4,223 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। भारतीय बाजार के प्रति यहीं से विदेशी निवेशकों का रुझान बदला। पिछले महीने में एनएसडीएल के आंकड़ों से पता चला कि एफपीआई ने मार्च में 3,973 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। जनवरी में उन्होंने 78,027 करोड़ रुपये और फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे थे। बीते समय में लगातार बिकवाली के बाद अप्रैल में एफपीआई ने खरीदारी की। मई में भी अब तक वे शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। यह बदलाव भारत की अर्थव्यवस्था में निवेशकों के लौटते भरोसो को दर्शाता है।

भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त वृद्धि

वैश्विक उठापटक और टैरिफ के साये के बीच भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार मजबूत हो रहा है। इस बात का खुलासा आरबीआई द्वारा जारी की गई अपनी हालिया रिपोर्ट में किया गया है। आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अुनसार 9 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का फॉरेक्स रिजर्व 4.553 अरब डॉलर बढ़कर 690.617 अरब डॉलर हो गया है।

ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि विदेशी मुद्रा भंडार के अहम घटक स्वर्ण भंडार में वृद्धि हुई है। आरबीआई ने शुकवार को इससे जुड़े आंकड़े जारी किए। पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में, कुल भंडार 2.065 अरब डॉलर घटकर 686.064 अरब डॉलर रह गया था। सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था।

एशिया का सबसे पंसदीदा शेयर बाजार बना भारत

एक तरफ जहां भारत तेजी से विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की तरफ तेजी से अग्रसर है वहीं अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए भारत एशिया में सबसे पंसदीदा शेयर बाजार बन गया है। इस सूची में भारतीय शेयर बाजार ने जापान को पीछे छोड़ा है। यह पुष्टि किसी भारतीय सर्वे में नहीं हुई बल्कि बैंक आॅफ अमेरिका (बोफा) के ताजा सर्वे में हुई है। इस सर्वे की जारी रिपोर्ट के अनुसार, 42 फीसदी फंड प्रबंधकों ने भारत को एशिया में निवेश के लिए सबसे बेहतर माना है। 39 फीसदी के साथ जापान दूसरे, 6 फीसदी के साथ चीन तीसरे और तीन फीसदी के साथ सिंगापुर चौथे स्थान पर रहा।

ये भी पढ़ें : Business News Today : क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट