अगस्त में शेयर बाजार से 35 हजार करोड़ रुपए निकाले, इस साल की सबसे बड़ी निकासी
Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का असर भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेश पर सीधे तौर पर पड़ रहा है। यही कारण है कि विदेशी निवेशकों ने अगस्त में इस साल की सबसे बड़ी बिकवाली करते हुए एक माह में ही करीब 35 हजार करोड़ रुपए (लगभग 4 बिलियन डॉलर यानी 34,993 करोड़ रुपए) निकाल लिए। यह पिछले छह महीनों में सबसे बड़ी बिकवाली है। इससे पहले फरवरी में 34,574 करोड़ की बिकवाली की थी।
शेयर बाजार विशेषज्ञों का यह है कहना
एफपीआई की इतनी बड़ी निकासी के पीछे बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी वजह अमेरिका के भारतीय एक्सपोर्ट पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ और भारत में शेयरों की ऊंची कीमतें हैं। जुलाई में एफपीआई ने 17,741 करोड़ रुपए निकाले थे, यानी अगस्त की बिकवाली उससे लगभग दोगुनी रही। डिपॉजिटरी डेटा के अनुसार, 2025 में अब तक विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से टोटल 1.3 लाख करोड़ रुपए निकाल लिए हैं।
भारत का किसी भी दबाव में झुकने से इंकार
भारत पर दबाव डालने के लिए अमेरिका ने 27 अगस्त से भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। इससे भारत के जो उद्योग सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं उनमें भारत का कपड़ा उद्योग भी शामिल है। वहीं भारत ने दबाव में झुकने की अपेक्षा अपने लिए नए बाजार तलाश करने शुरू कर दिए हैं ताकि अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। इसी के चलते भाारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) के कारण ब्रिटेन को एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी से इस नुकसान की भरपाई हो सकती है। यह बात एक रिपोर्ट में सामने आई है।
भारत करेगा यूरोपीय संघ के साथ अहम समझौता
रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय संघ (एव) के साथ चल रही एफटीए की बातचीत भी इंडियन टेक्सटाइल ट्रेड के लिए नए रास्ते खोल सकती है। भारत-यूके एफटीए को खासतौर पर रेडीमेड गारमेंट्स और होम टेक्सटाइल सेक्टर के लिए गेम-चेंजर माना जा रहा है।
यह भारत को ब्रिटेन के करीब 23 बिलियन डॉलर यानी 2.02 लाख करोड़ रुपए के इंपोर्ट मार्केट में बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों के बराबर मौका देगा। आपको बता दें कि अमेरिकी टैरिफ के कारण भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में 2026 में 9-10% की कमी आ सकती है। इससे भारतीय रेडीमेड और होम टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स के मुनाफे में 3% से 5% की गिरावट आ सकती है।
ये भी पढ़ें : Business News Hindi : अमेरिका के दबाव में नहीं झुकेगा भारत, तलाश लिए नए बाजार