स्मूथ तरीके से काम करने लगेंगा फोन
Smartphone Tips (आज समाज) नई दिल्ली: अगर आपका स्मार्टफोन स्लो हो गया है। वह धीरे-धीरे काम करता है। ऐसे में आपको समय-समय पर फोन की सर्विस की जरूरत पड़ती है, ताकि वह सुस्त न पड़े। फोन की लगातार भरती मेमोरी उसे एक समय बाद इतना स्लो कर देती है कि कुछ महीने पहले खरीदा गया नया फोन भी पुराना जैसा लगने लगता है। ऐसे में आपको इसकी सर्विस खुद से ही कर देनी चाहिए।
अनावश्यक एप्स को हटाए
फोन स्लो होने के पीछे कई हद तक गलती यूजर की ही होती है। कई बार आप आॅफर्स पाने के चक्कर में कई एप्स डाउनलोड कर लेते हैं, फिर बाद में इन्हें अनइंस्टॉल करना भूल जाते हैं। ये एप्स बैकग्राउंड में रन करते रहते हैं और फोन में मेमोरी और स्पेस दोनों खाते रहते हैं। इन्हें फोन से हटाकर आप मेमोरी और रैम को थोड़ी राहत दे सकते हैं। लोड कम होगा तो आपके फोन के दूसरे एप्स स्मूथ काम करने लगेंगे।
बैटरी खाने वाले एप्स को करें बंद
जैसा कि हमने बताया, कुछ एप्स फोन के बैकग्राउंड में हमेशा चलते रहते हैं और बैटरी कंज्यूम करते हैं। आप फोन की बैटरी सेटिंग्स में जाकर इन एप्स को देख सकते हैं। आप इन एप्स की बैकग्राउंट एक्टिविटी को बंद कर फोन को फास्ट बना सकते हैं। मसलन, फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब, एक्स जैसे कुछ एप्स बैकग्राउंड में सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करते हैं। आपको इसकी सेटिंग फोन की बैटरी सेटिंग के अंदर मिल जाएगी।
फालतू के फोटो-वीडियो को करें डिलीट
स्टोरेज पर कुंडली मारकर बैठे गैरजरूरी फोटो और वीडियोज को यदि आप अलविदा कह देंगे तो इससे भी आपका डिवाइस फास्ट हो जाएगा। व्हाट्सएप चैट पर रिसीव की गई तस्वीरों और वीडियोज से पूरी मेमोरी भर जाती है, तो कई बार डाउनलोड किए गए मूवीज को देखने के बाद हम डिलीट करना भूल जाते हैं। ये मेमोरी को स्लो कर देते हैं, इसलिए इन्हें हटा देना ही बेहतर है।
जंक क्लिनर से लगाएं फोन को झाड़ू
अगर आप बिना ज्यादा दिमाग लगाए बस एक क्लिक में समाधान चाहते हैं तो क्लिनर को रन करना सबसे आसान उपाय है। आपको सप्ताह में बस दो से तीन बार क्लिनर रन कर देना है। यह खुद-ब-खुद फोन से आॅब्सोलिट फाइल्स और जंक को हटाकर रैम को साफ कर देता है। हम आपको आपके फोन में प्रीइन्सटॉल्ड क्लिनर का ही इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। ऐसा करना फोन डेटा के लिए भी सेफ होगा।
ये भी पढ़ें : कटे हुए चार्जिंग केबल से फोन को नहीं करना चाहिए चार्ज