नौकरी और बिजनेस में मिलेगी बड़ी कामयाबी
Shardiya Navratri Upaay (आज समाज), नई दिल्ली: शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से हो चुकी है। आज नवरात्र का दूसरा दिन है। नवरात्र का समापन 2 अक्टूबर को होगा। नवरात्र के दिनों में साधक मां दुर्गा की उपासना करते है। मान्यता है कि मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करने पर मनोकामना पूर्ण होती है। वहीं इस अवधि के दौरान धन प्राप्ति के कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

आप भी अगर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो नवरात्र पर आपको धन लाभ के कुछ ज्योतिष उपाय जरूर करने चाहिए। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही जॉब और बिजनेस में विशेष धन से जुड़ी विशेष सफलता भी मिलेगी।

नवरात्र में धन प्राप्ति के कुछ विशेष उपाय

नवरात्र का पर्व माता दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित होता है। पौराणिक मान्यता है कि नवरात्रि में माता दुर्गा की पूजा करने से साहस, बुद्धि, बल और पराक्रम में वृद्धि होती है। साथ ही व्यक्ति हर तरह के संकट से मुक्ति पाता है। इसके अलावा नवरात्र को धन प्राप्ति के लिए बहुत ही विशेष माना जाता है। माता दुर्गा का एक रूप महालक्ष्मी भी है इसलिए लक्ष्मी जी की विशेष कृपा पाने के लिए आपको नवरात्र में धन प्राप्ति के कुछ विशेष उपाय भी करने चाहिए।

शाम को कुएं या नदी के पास जलाएं दीपक

नवरात्र में अगर आपको अचानक धन प्राप्त करना है, तो आपको शाम के समय कुएं या फिर नदी के किनारे दीया जलाना चाहिए। दीया जलाने के बाद हाथ जोड़कर माता लक्ष्मी का आह्वान करें और फिर बिना कुछ बोले उस जगह से प्रस्थान करें।

बरगद के पेड़ की जड़ लाएं घर

नवरात्र में अगर आप माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो अशोक वृक्ष यानी बरगद की थोड़ी-सी जड़ लाकर अपने घर की तिजोरी में रखें। तिजोरी को बंद करने से पहले माता लक्ष्मी सहित नव दुर्गा का नाम लेकर अपनी समस्त परेशानियों की मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। इससे आपको धन प्राप्ति होगी।

श्री सूक्त का पाठ करने से होती है धन प्राप्ति

नवरात्रि के नौ दिन सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद, सूरज निकलते समय 11 बार लक्ष्मी और श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए। ऐसा 108 दिनों तक लगातार करने से धन से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही इस दौरान माता लक्ष्मी की आरती करते रहें।

माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाकर करें कनकधारा स्त्रोत का पाठ

आपको माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शाम के समय माता लक्ष्मी को केसरयुक्त खीर का भोग लगाकर कनकधारा स्त्रोत का पाठ 9 बार करें। इससे नौ देवियों की कृपा से न केवल आपके जीवन में धन धान्य की कमी नहीं होती बल्कि आपके धन सम्बधी संकट भी दूर हो जाते हैं।

पीपल पर लगाएं लाल रंग की ध्वजा और जलाएं दीपक

आप अगर नवरात्र में अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, तो आपको लाल रंग की ध्वजा चढ़ानी चाहिए। साथ ही पीपल के वृक्ष के पास देसी घी का एक दीपक भी जलाएं। इससे माता भगवती की विशेष कृपा पाने से आपको अचानक ही धन लाभ होता है और आपकी आर्थिक तंगी दूर होती है।

कमल का फूल रखें तिजोरी में

नवरात्रि का हर दिन बहुत ही विशेष होता है लेकिन नवरात्रि में पड़ने वाले शुक्रवार के दिन आप कमल का फूल लाकर इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाली अलमारी में रख दें, इससे भी आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

ये भी पढ़ें : समृद्धि, जीवनशक्ति और उर्वरता का प्रतीक है जौ