हिमाचल में भारी बारिश के चलते सभी डैम में पानी का स्तर बढ़ रहा, आज शाम खोले जाएंगे पौंग डैम के फ्लड गेट
Punjab News Update (आज समाज, चंडीगढ़ : पंजाब पर एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। एक तरफ जहां प्रदेश में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है वहीं हिमाचल में लगातार बारिश से सभी डैम में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी के चलते पौंग डैम से आज शाम पांच बजे पानी छोड़ा जाएगा। बोर्ड की तरफ फ्लड गेट खोले जाएंगे। पौंग डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है। डैम में पानी का स्तर 1369.44 फुट दर्ज किया गया है। वहीं सतलुज दरिया में जल स्तर खतरे के निशान के आसपास बह रहा है। यदि आज और कल पंजाब में बारिश का दौर जारी रहता है और हिमाचल से पानी पंजाब की तरफ छोड़ा जाता है तो प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।
पंजाब में इस तरह है बारिश की संभावना
भारतीय मौमस विभाग की चंडीगढ़ शाखा द्वारा जारी किए गए अनुमान के अनुसार पंजाब में आज से बारिश दौर शुरू होगा जोकि 9 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश में हल्की से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पंजाब में आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन मौसम विभाग ने किसी आंधी या भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
प्रदेश के इन हिस्सों में आज होगी बारिश
पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (50 से 75% संभावना) है। गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (25 से 50% संभावना)। अन्य 12 जिले (अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का, मोगा, बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर) में हल्की से मध्यम वर्षा (25% संभावना) है। वहीं आने वाले दिनों में 7 अगस्त को पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला बारिश की संभावना। 8 अगस्त को पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, मोहाली, पटियाला में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : संसद में हंगामा, जनता के पैसे की बर्बादी : संत सींचेवाल