शनिवार को 64 उड़ानें रद और 79 में देरी, यात्रि बोले हमें बंधक बनाया गया

Delhi IGI Ariport (आज समाज), नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद का असर देश भर के हवाई और रेल यातायात पर पड़ रहा है। देश भर के महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हो रहीं हैं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर शनिवार को देखने को मिला। दरअसल शनिवार को आईजीआई एयरपोर्ट से 64 उड़ानें रद रही और 79 उड़ानों में विलंब देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 28 प्रस्थान और 10 आगमन में देरी हुई, जबकि दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद की गईं। वहीं, घरेलू उड़ानों में 41 के प्रस्थान में विलंब रहा और 30 उड़ानें रद हुईं। इसके अलावा एयरपोर्ट आने वाली 32 उड़ानों को रद किया गया।

एयरपोर्ट पहुंचे यात्री हुए परेशान

इस दौरान एयरपोर्ट पर घंटों अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों में हताशा दिखाई दी। उड़ाने रद होने और लेट होने से उनका धैर्य जबाव दे गया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने एयरलाइन को यात्रियों को बंधक बनाने का आरोप लगाया। वीडियो में यात्रियों को गेट के सामने इकट्ठा होकर अपनी मांगें रखते हुए देखा गया। एक यात्री ने कहा कि हम यहां घंटों से फंसे हैं और कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही।

नारेबाजी के दौरान यात्रियों ने एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रबंधन से तत्काल समाधान की मांग की। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस बारे में एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से जम्मू, श्रीनगर की उड़ानें रद की गई हैं। कुछ उड़ानों में देरी भी हो रही है। इसी को लेकर नारेबाजी की गई थी। यात्रियों की समस्या को हल कर दिया गया है।

यह बोला एयरपोर्ट प्रबंधन

एयरपोर्ट पर सभी संचालन सामान्य रूप से चल रहे हैं। एयरस्पेस की स्थिति और सुरक्षा उपायों में हो रहे बदलाव के कारण कुछ उड़ानों के शेड्यूल पर प्रभाव पड़ सकता है और सुरक्षा जांच प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है। अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें, ताकि सुरक्षा जांच में होने वाली संभावित देरी से निपटा जा सके। उड़ानों में देरी और रद्दीकरण के कारण कुछ यात्रियों में रोष देखा गया।

ये भी पढ़ें : Delhi News : किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार : रेखा गुप्ता