कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को मिला सेंटर में प्रवेश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में आज कॉमन इलिजबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के पहले दिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों का पहली पारी का एग्जाम शुरू हो गया है। इससे पहले कड़ी जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया। इस बीच पुलिस ने हादसे में घायल महिला को व्हील चेयर पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया। वहीं गलती से दूसरी जगह उतरे एक युवक को भी पुलिस ने एग्जाम सेंटर पर पहुंचाया। परीक्षार्थियों की एंट्री परीक्षा शुरू होने के करीब एक घंटे पहले ही बंद कर दी गई थी। इस बीच एग्जाम की दूसरी शिफ्ट के लिए परीक्षार्थी बस स्टैंडों से रवाना होने लगे हैं।

बोर्ड चेयरमैन ने नूंह में परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

पहली पारी की परीक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम से प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्र तक लाया गया। पुलिस ने सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास नाकाबंदी कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह नूंह में सीईटी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जींद में परीक्षार्थी को मारी टक्कर

जींद में गर्ल्स कॉलेज के सामने हिसार के परीक्षार्थी को कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी। हालांकि युवक बाल-बाल बच गया। उसकी बाइक को नुकसान हुआ है। फरीदाबाद और सोनीपत में आम यात्री बसों के लिए परेशान दिखे। फरीदाबाद बस स्टैंड पर परीक्षार्थी शटल बस सर्विस के लिए भटकते रहे।

सभी कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद

एग्जाम के दिन जिलों में सभी कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। साथ ही एग्जाम सेंटर के 200 मीटर की अवधि में कोई भी फोटोस्टेट की दुकान खुली नहीं रहेगी। सरकार ने नकल के लिहाज से 150 से 200 संदिग्ध सेंटर्स की लिस्ट बनाई है, इन पर विशेष नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 1 अगस्त से नहीं बढ़ेंगे कलेक्टर रेट