Amarnath Yatra 2025, (आज समाज), जम्मू/श्रीनगर: पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई यानी कल से शुरू होगी और आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू स्थित भगवती नगर बेस कैंप से पवित्र गुफा के लिए पहला जत्था रवाना हो गया। उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने बम-बम भोले के जयकारों के बीच तड़के पहले जत्थे को बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ध्वजारोहण समारोह में प्रमुख आध्यात्मिक नेता, धार्मिक संगठनों के प्रमुख, जनप्रतिनिधि, नागरिक प्रशासन, पुलिस, सुरक्षा बलों और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

3.50 लाख श्रद्धालु करवा चुके हैं पंजीकरण

उपराज्यपाल ने सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और आनंदमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। कहा, यह पवित्र तीर्थयात्रा आस्था और आत्म-खोज की यात्रा है। सभी आध्यात्मिक साधकों को भगवान शिव के पवित्र निवास और गहन आत्म-उत्तेजक अनुभव की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की शुभकामनाएं। पहले जत्थे में 4,500 से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं। अब तक लगभग 3.50 लाख श्रद्धालु एडवांस में पंजीकरण करवा चुके हैं। बता दें कि एलजी श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

38 दिन चलेगी यात्रा, 9 अगस्त को होगी संपन्न

उपराज्यपाल ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस साल की यात्रा पिछले वर्षों की तुलना में और भी ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा, प्रशासन, जम्मू-कश्मीर के लोग, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने तीर्थयात्रियों के लिए व्यापक व्यवस्था की है। यात्रा 38 दिन तक चलेगी। यह नौ अगस्त को संपन्न होगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बाबा बर्फानी की यह पहली यात्रा है, जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।

सुरक्षा में जम्मू कश्मीर पुलिस के 25,000 जवान तैनात

पहलगाम हमले को देखते हुए पहलगाम और बालटाल दोनों मार्ग को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा सुरक्षाबलों के लगभग एक लाख जवानों को कठुआ के लखनपुर से पवित्र अमरनाथ गुफा तक तैनात किया गया है। अर्द्ध सैनिक बलों की करीब 600 कंपनियां लगाई गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा 350 कंपनियां सीआरपीएफ की हैं। जेएंडके पुलिस के करीब 25,000 जवान यात्रा की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Shri Amarnath Yatra: भारी बारिश के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी यात्रा स्थगित रही