- खाना खाने के दौरान आपसी लेनदेन को लेकर हुआ था झगड़ा
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Firing Over Money Transaction: उचाना मंडी में एक युवक पर आपसी विवाद के चलते फायर करने की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपितों को उचाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपितों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना, साइबर सेल और सीसी टीवी कैमरों की मदद से तीनों मुख्य आरोपितों गांव खरैंटी निवासी मनोज उर्फ प्रवीन, गांव छात्तर निवासी जगबीर व गांव पडाना निवासी अनिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सैलेंद्र व उसके चाचा राजकुमार व महाबीर का आपसी पैसों का लेन देन था। जिसको लेकर एक सप्ताह पूर्व गांव छात्तर में पंचायत भी हुई थी।
पंचायत में सैलेंद्र और राजकुमार के बीच कहासुनी
पंचायत में सैलेंद्र और राजकुमार के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर गत 13 जुलाई को सुबह राजकुमार पंचायत लेकर सैलेंद्र के घर उचाना मंडी आया था। जहां दोनों के बीच समझौता हो गया था। रात को तीनों आए और सैलेंद्र पर फायर कर दिया। जिसमें सैलेंद्र बाल-बाल बच गया था। गांव छात्तर हाल आबाद उचाना मंडी में आढत की दुकान चलाने वाले सैलेंद्र ने उचाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार देर रात को उसका जीजा प्रवीण तथा दो अन्य व्यक्ति उसके मकान पर गाड़ी लेकर पहुंचे।
घटना को अंजाम देकर आरोपित गाड़ी से फरार Firing Over Money Transaction
तीनों ने खाना खाने की इच्छा जताई। जिस पर उसने खाना तैयार कर उन्हें परोस दिया। खाना खाने के दौरान आपसी लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर जगबीर के साथ आए अन्य व्यक्ति ने अपने पास मौजूद असलहा से फायर कर दिया। गोली मकान के दरवाजे में जा लगा। घटना को अंजाम देकर आरोपित गाड़ी से फरार हो गए। उचाना थाना पुलिस सैलेंद्र की शिकायत पर प्रवीण तथा दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
डीएसपी संजय ने बताया Firing Over Money Transaction
डीएसपी संजय ने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जींद पुलिस द्वारा अपराध व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसमें पुलिस जनता का सहयोग चाहती है। किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या 112 नंबर पर दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई