• पुलिस ने तीन पर मामला दर्ज कर की जांच शुरू, मामला आपसी लेनेदेन का

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Firing at the Commission Agent Shop: उचाना अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान पर  फायरिंग करने से हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और  स्थिति का जायजा लिया। रविवार देर रात पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में यह फायरिंग की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है। एक हफ्ते पहले विवाद को लेकर पंचायत पर की गई थी।

दुकान पर फायरिंग

जानकारी के अनुसार सुलेन्द्र छात्तर की दुकान पर उनके ही रिश्तेदार जगबीर छात्तर और उसके साथियों ने फायरिंग की। सुलेन्द्र ने बताया कि देर रात एक बीएमडब्ल्यू कार में जगबीर छात्तर, उसका जीजा प्रवीन और एक अज्ञात व्यक्ति आए। तीनों ने नशे की हालत में खाना खाया और फिर बहस शुरू कर दी। इसी दौरान जगबीर के इशारे पर उनके साथी ने गोली चला दी। गोली दुकान के अंदर के गेट से होकर पीछे की दीवार में जा लगी।

हले आपसी विवाद को लेकर पंचायत हुई

एक सप्ताह पहले आपसी विवाद को लेकर पंचायत हुई थी। जिसमें सुलेन्द्र और उनके चाचा राजकुमार के बीच कहासुनी हो गई थी। 13 जुलाई की सुबह राजकुमार पंचायत लेकर सुलेन्द्र के घर आया था। इसी रात को राजकुमार के बेटे जगबीर और उसके साथियों ने यह फायरिंग की। उचाना थाना पुलिस ने सैलेंद्र की शिकायत पर जगबीर, प्रवीण तथा एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देर रात गोली चलने की सूचना मिली Firing at the Commission Agent Shop

जांच अधिकारी भूपेन्द्र ने बताया कि उन्हें देर रात गोली चलने की सूचना मिली। आपसी रंजिश में की गई इस फायरिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई