आज समाज, नई दिल्ली: Masoom Sharma: हरियाणा के पॉपुलर सिंगर मासूम शर्मा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार मामला कानूनी मोड़ ले चुका है। चंडीगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) के एक इवेंट के दौरान सरकार द्वारा प्रतिबंधित गाने गाए। यही नहीं, उसी कॉन्सर्ट में एक छात्र की मौत भी हो गई थी, जिससे मामला और भी ज्यादा संवेदनशील हो गया है।

जानें मामला

PU में हाल ही में एक म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था, जिसमें मासूम शर्मा मुख्य परफॉर्मर थे। शो के दौरान उन्होंने ऐसे गाने गाए जो सरकार द्वारा बैन किए गए हैं, क्योंकि उन्हें हिंसा या नशे को बढ़ावा देने वाला माना गया है। कहा जा रहा है कि इवेंट में मौजूद कई छात्रों और फैकल्टी ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।

इसी इवेंट में हुई थी छात्र की मौत

कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ बहुत ज्यादा हो गई थी, जिससे धक्का-मुक्की और अव्यवस्था की स्थिति बन गई। इसी अफरातफरी में एक स्टूडेंट की मौत हो गई। फिलहाल इस मौत की जांच अलग से की जा रही है, लेकिन मासूम शर्मा का नाम अब इस पूरे विवाद के केंद्र में आ चुका है।