यूजर्स को स्वाभाविक भाषा में नौकरी खोजने की सुविधा देता है टूल
(आज समाज) नई दिल्ली: प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn ने एक नया AI-पावर्ड जॉब सर्च टूल लॉन्च किया है, जो यूजर्स को स्वाभाविक भाषा में नौकरी खोजने की सुविधा देता है। यह सुविधा पहले अमेरिका में शुरू की गई थी और अब इसे भारत सहित वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फीचर सिर्फ LinkedIn Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह टूल फिलहाल केवल LinkedIn Premium सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। LinkedIn Premium की कीमत 499 रुपए प्रति माह है, जिसमें यूजर्स को इंटरव्यू प्रेपरेशन्स, करियर प्लानिंग और अन्य AI-आधारित टूल्स की सुविधा भी मिलती है।