FD Interest Rate Update(आज समाज) : अगर आप FD में निवेश करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। DCB(Development Credit Bank) बैंक ने फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये नई ब्याज दरें 15 अगस्त 2025 से लागू होंगी। यह बदलाव 3 करोड़ रुपये तक की FD पर देखने को मिला है।
इसके बाद ग्राहकों को 3.75 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4.00 प्रतिशत से 7.70 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। बैंक अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.95 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
FD पर नई दरें
- DCB(Development Credit Bank) बैंक सामान्य ग्राहकों को FD पर 3.75 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत तक ब्याज देगा।
- वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष और उससे अधिक) के ग्राहकों को 4.00 प्रतिशत से 7.70 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा।
- सीनियर सिटीजन प्लस (70 वर्ष और उससे अधिक) ग्राहकों को अधिकतम 7.95 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
किस अवधि के लिए अधिकतम ब्याज - बैंक 27 महीने से 28 महीने से कम अवधि वाली FD पर ज़्यादा ब्याज दर दे रहा है।
बैंक सामान्य ग्राहकों को FD पर 7.20 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है। सीनियर सिटीजन को FD पर 7.70 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है। सीनियर सिटीजन प्लस को FD पर 7.95 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है।
क्या इसमें FD करना फ़ायदेमंद है?
अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो DCB बैंक की यह FD योजना एक बेहतर विकल्प है। खासकर 70 साल से ऊपर के ग्राहकों के लिए लगभग 8 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है, जो इसे और भी बेहतर बनाती है।