डीसी मनदीप कौर की मेल आईडी पर आया मैसेज
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद स्थित लघु सचिवालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने पर प्रशासन हरकत में आ गया। लघु सचिवालय को उड़ाने का मैसेज डीसी मनदीप कौर की मेल आईडी पर आया। इससे पहले गत दिवस फरीदाबाद स्थित लघु सचिवालय को भी आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भर ई-मेल डीसी की मेल आईडी पर आया था। डॉग और बम स्क्वायड ने सर्च आॅप्ररेशन चलाया पर कहीं कुछ नहीं मिला।

वहीं आज सुबह फतेहाबाद की डीसी की मेल आईडी पर मैसेज आते ही लघु सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉग और बम स्क्वायड बिल्डिंग की तलाशी ली। लघु सचिवालय के गेट पर कर्मचारियों और लोगों की एंट्री रोकी गई है। मौके पर एम्बुलेंस भी तैनात है। इस बारे में एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि इस तरह के मैसेज आते रहते हैं। इसको लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से सबकुछ देख रही है।

फरीदाबाद डीसी की मेल पर मद्रास टाइगर के नाम से आया था मैसेज

फरीदाबाद में लघु सचिवालय को उड़ाने का मैसेज मद्रास टाइगर के नाम से आया था। मैसेज में लिखा था कि शाम 4 बजे धमाका किया जाएगा। डीसी विक्रम सिंह ने बताया था कि मंगलवार सुबह लगभग 6.30 बजे एक ईमेल मिली, जिसमें लघु सचिवालय में बम होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम को तुरंत अलर्ट किया गया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आॅफिस खुलने से पहले ही सचिवालय में हर जगह जांच की गई।

यह भी पढ़ें : ‘यात्री डॉक्टर’ यूट्यूबर हरियाणा पुलिस के रडार पर , होगी पूछताछ