देश भर में निकाला जाएगा ट्रैक्टर मार्च, बड़ा आंदोलन शुरू करने की भी दी चेतावनी
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) एक बार फिर से अपनी आवाज बुलंद करने की तैयारी कर रहा है। इस बार यह आवाज सरकार की किसान विरोधी नीतियों के साथ-साथ भारत के उन ओद्यौगिक घरानों के खिलाफ होगी जो किसान विरोधी नीतियां बना रहे हैं। ऐसे कॉरपोरेट्स के खिलाफ देश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। की तरफ से 31 अगस्त 2025 को पूरे देश में कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो दिवस मनाया जाएगा।
इस संबंधी घोषणा करते हुए एसकेएम ने बताया कि 31 अगस्त को कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो का नारा लगाते हुए किसान ट्रैक्टर व मोटर वाहन मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन और केंद्र सरकार का पुतला जलाएंगे। इसके अलावा 26 नवंबर को बड़े संघर्ष (आंदोलन) की चेतावनी दी है। 26 नवंबर को एसकेएम की तरफ से यह आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर हुए ऐतिहासिक किसान आंदोलन के पांच साल पूरे होने के मौके पर किया जाएगा।
12 राज्यों के किसान संगठनों ने लिया फैसला
एसकेएम नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप एमएसपी लागू करने, किसानों के कर्ज माफ करने, निजीकरण के खिलाफ, जमीन अधिग्रहण के मामलों और अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते के खिलाफ होगा। अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के नेता विजू कृष्णन ने बताया कि 12 राज्यों के 37 किसान संगठनों के 106 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में फैसला लिया गया कि एसकेएम की तरफ से 31 अगस्त देशभर में कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो दिवस के रूप में मनाएगा।
लैंड पूलिंग पॉलिसी पर जताई चिंता
किरती किसान यूनियन के रमिंदर सिंह पटियाला ने पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी और देशभर में हो रहे जमीन अधिग्रहण पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को ट्रैक्टर और वाहन मार्च निकाले जाएंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए जाएंगे। 15 अगस्त से 26 नवंबर तक जनसभाएं आयोजित होंगी और 26 नवंबर को बड़ा आंदोलन होगा।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान : सीएम