राज्य स्तरीय नाशपाती मुकाबले में अमृतसर के किसान अव्वल

Amritsar Breaking News (आज समाज), अमृतसर : पंजाब के बागबानी मंत्री मोहिंद्र भगत ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी आय बढ़ाने के लिए कृषि के साथ-साथ बागवानी को अपनाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के बागबानी क्षेत्र का विकास करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। वे
बागबानी विभाग द्वारा जिला अमृतसर में महाराजा फार्म में दो दिवसीय राज्य स्तरीय नाशपाती शो और सेमिनार के दौरान किसानों को संबोधित कर रहे थे।

किसानों का हौसला बढ़ाते हैं मुकाबले

इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह नाशपती मुकाबला भी इन प्रयासों का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुकाबले, सेमिनार जहां किसानों का हौंसला बढ़ाते हैं वहीं उनकी जानकारी भी बढ़ाते हैं। ऐसे आयोजनों से किसानों के व्यापारिक संबंध भी बनते हैं जोकि किसानों की आय बढ़ाने में अच्छा योगदान डालते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार इस बार किसानों के खेतों तक नहरी पानी पहुँचाने में कामयाब रही है और इससे राज्य के बागबानी क्षेत्र को काफी प्रोत्साहन मिला है। इस मौके पर बागबानों द्वारा उनको पेश आ रही मुश्किलों को बागबानी मंत्री और डायरैक्टर बागबानी के संज्ञान में लाया गया जिसका उनकी तरफ से जल्द निपटारा करने का भरोसा दिया गया।

प्रतियोगिता में अमृतसर के किसानों ने 28 इनाम जीते

इसके इलावा डिप्टी डायरेक्टर बागबानी, अमृतसर तजिन्दर सिंह संधू द्वारा समागम संबंधी बताया गया कि राज्य के विभिन्न जिलों से बागबानों द्वारा बढ़िया मानक और उच्च गुणवत्ता के नाशपाती फल और फलों से तैयार फल पदार्थों की 714 रखी ऐंट्रियों का मुकाबला करवाया गया और विजेताओं को पहले और दूसरे दर्जे के इनाम मुख्य मेहमान द्वारा दिए गए। इस मुकाबले में जिला अमृतसर 28 इनाम प्राप्त करके पहले नंबर पर रहा। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाईं गई और बागबानों को नाशपाती की काश्त और मंडीकरण के बारे पीएयू लुधियाना से आए माहिरों द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जनता का एक-एक पैसा विकास में खर्च हो रहा : मान