• श्योराण खाप प्रधान विजेंद्र बेरला ने किया किसानों को संबोधित, सरकार पर जमकर बरसे किसान नेता राजकुमार हड़ौदी

Charkhi Dadri News (आज समाज नेटवर्क) बाढड़ा। कसबे की अनाज मंडी में किसानों का बीमा क्लेम मुआवजे को लेकर धरना लगातार जारी है। अपनी फसल के नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर एकत्रित हुए किसानों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।धरने को संबोधित करते हुए श्योराण खाप के प्रधान विजेंद्र बेरला ने कहा कि किसानों के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है, जो अब बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है। उन्होंने सरकार से तुरंत मुआवजे की राशि जारी करने की मांग करते हुए कहा कि किसान हितैषी होने का दिखावा करने वाली सरकार को धरने पर बैठे किसान नहीं दिखाई दे रहे हैं। किसानों के साथ 350 करोड़ का बीमा क्लेम कंपनी ने नहीं दिया वो सरकार की मिलीभगत के संभव नहीं हो सकता। किसान को सरकार कमजोर ना समझे। किसानों ने कई बार सिद्ध किया है कि वो अपनी मांगों से कभी पीछे नहीं हटते।

किसान नेता राजकुमार हड़ौदी ने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार केवल वादे करती है, लेकिन ज़मीन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।धरने में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और एकजुट होकर सरकार से अपने हक की मांग की। किसानों ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा। इस अवसर किसान नेता रणधीर कुंगड़, भूप सिंह धारणी, मास्टर रघबीर सिंह काकडोली, पारस काकड़ोली, नरेश कादयान, ब्रह्मपाल, प्रताप हंसावास, रणधीर हुई, कर्ण सिंह इत्यादि मौजूद रहे।