कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी होंगी मुख्यातिथि के रूप में शामिल
(आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में आज कसान उत्सव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल सुबह 11 बजे शुरू होगा जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहेंगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगी।

कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से किसानों के खातों में सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे।

पंचकूला में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

इसे प्रदेशभर में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वहीं, पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे।

ये भी पढ़ें : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन