- अब मंडी में बारिश के समय जलभराव की समस्या होगी दूर
- 25 से 50 हार्स पॉवर की मोटर रख किया समाधान
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Farmers Demands Met: बारिश के मौसम हर साल पुरानी उचाना मंडी में होने वाले जलभराव की समस्या अब दूर होगी। आढ़तियों, किसानों द्वारा इस समस्या को लेकर कुछ माह पहले विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री को अवगत करवाया था। विधायक द्वारा मंडी से बारिश के पानी की निकासी का पुख्ता प्रबंध करते हुए यहां पर पानी निकासी को लेकर लगाई गई 25 हार्स पॉवर की मोटर की जगह 50 हार्स पॉवर की मोटर को मंजूर करवाया। यहां पर करीब साढ़े सात लाख रुपये की लागत से 50 हार्स पॉवर की मोटर मार्केटिंग बोर्ड रख दी गई है। अब बारिश के मौसम में बारिश के पानी की निकासी साथ-साथ तेज गति से होगी। मंडी में जलभराव की जो समस्या करीब 30 साल से चली आ रही थी उस समस्या का समाधान होगा।
25 हार्स पॉवर की जगह 50 हार्स पॉवर की मोटर की मांग
आढ़ती सुरेश, रामनिवास, सतपाल ने कहा कि मंडी में जलभराव की समस्या कोई नई नही है बल्कि वर्षों पुरानी है। यहां पर ड्रेन बनने के बाद भी पानी की निकासी साथ-साथ नहीं हो रही थी। कुछ माह पहले जब विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री मंडी के दौरे पर थे तो यहां पर जो मोटर 25 हार्स पॉवर की थी, उसकी जगह 50 हार्स पॉवर की मोटर रखे जाने की मांग की थी। ये मांग अब पूरी हो गई है। इस मांग के पूरा होने से पानी की निकासी तेज गति से होने के चलते मंडी में जो जल भराव की समस्या थी उससे छुटकारा मिलेगा।
कुछ जगहों पर जलभराव Farmers Demands Met
अब से पहले किसी भी विधायक ने इस तरह से समस्या का जड़ से समाधान करने के लिए कुछ नहीं किया जो विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने करने का काम किया है। आढ़ती एसोसिएशन प्रधान विकास पंघाल ने कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव होने से पुरानी मंडी, कपास मंडी, फायर ब्रिगेड के साथ वाली मंडी के साथ.साथ अन्य जगहों पर जलभराव होता था। बारिश के मौसम में फसल जो मंडी के प्लेटपुार्मों पर होती थी वो जलभराव होने से खराब होने का डर रहता था। कई बार तो जलभराव अधिक होने पर वाहनों के आवागमन से पानी दुकानों में भर जाने के चलते मंडी के गेट तक बंद करने पड़ते थे। विधायक ने आढ़तियों, किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की है।
जलभराव की समस्या होगी जड़ से दूर Farmers Demands Met
उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने बताया कि मंडी के अलावा जहां-जहां जलभराव की समस्या है उसे दूर किया जाएगा। ये कई सालों पुरानी समस्या है। अधिकारियों से बातचीत करके इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। उचाना में जो.जो समस्याएं है उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी