- मंडलायुक्त संजय जून एवं उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से किया यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण
- जिला फरीदाबाद में 63 परीक्षा केन्द्रों पर 2 शिफ्टों में आयोजित की गई यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा
(Faridabad News) फरीदाबाद। फरीदाबाद मंडल के मंडलायुक्त संजय जून एवं फरीदाबाद जिला उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के लिए जिला फरीदाबाद में स्थापित किये गये 63 परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त विक्रम सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया जिससे कि आयोजित की जा रही परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे और परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े।
मंडलायुक्त एवं उपायुक्त ने क्रमवार सेक्टर 15 स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 9 स्थित डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल व डिवाइन पब्लिक स्कूल सहित सेंट एंटोनी कॉन्वेंट स्कूल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था प्रबंध के बारे में सेंटर सुपरवाइजर से जानकारी लेकर सभी व्यवस्थाओं की जांच की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिला फरीदाबाद में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई दोनों चरणों की परीक्षा
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में 63 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई है। यूपीएससी द्वारा यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गयी जिसमें पहला चरण प्रातः: 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरा चरण दोपहर 02:30 बजे से सायं 04:30 बजे आयोजित हुआ।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : विधायक ने कार्यकर्ताओं संग सुनी मन की बात