(Faridabad News) फरीदाबाद। गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडमी के ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने हाल ही में आयोजित 22 वीं फरीदाबाद जिला तायक्वोंडो प्रतियोगिता 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया और अपनी तायक्वोंडो की कला को परखा। प्रतियोगिता में हमारे खिलाडिय़ों ने न केवल तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी कड़ी मेहनत और खेल भावना से सभी को प्रभावित किया।
खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन का परिचय दिया
इस प्रतियोगिता में अठारह छात्रों ने विभिन्न भारवर्ग में पदक जीतकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। जिनमें से लक्ष्य, प्रियांश भाटी, तनिष नागर, दक्ष नागर, प्रांशु, दिव्या, शिवंशी ने (गोल्ड मेडल) और निवान बिंझौल, निवान पाल, आरव सिंह, ऋद्धि, दीपेश नागर, ध्रुव नागर, माधव न (सिल्वर मेडल) और मनीष नागर, हर्षिका नागर, यश गोस्वामी, भविष्य न (ब्रॉन्ज मेडल) हासिल कर इस सफलता से जिला फरीदाबाद व गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडमी का नाम रोशन किया और खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन का परिचय दिया। जिला फरीदाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रधान दुष्यंत शर्मा ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद व कोच महाजीत शर्मा को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े : Faridabad News : ‘एकेडमिक लाइब्रेरीज़ में नवाचार एवं डिजिटल परिवर्तन’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन