(Faridabad News) फरीदाबाद। बरसात का मौसम जहां राहत लेकर आया है, वहीं यह महिलाओं के लिए कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा कर दी है। क्लाउड इन अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा ठाकुराल ने बताया कि इस मौसम में महिलाओं को खासतौर पर योनि संक्रमण, मूत्र मार्ग संक्रमण (यूटीआई), और फंगल इंफेक्शन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

डॉ. ठाकुराल के अनुसार, बरसात में वातावरण में नमी बढऩे और साफ-सफाई में कमी आने से संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। महिलाओं में योनि संक्रमण आम हो जाता है, जिसमें जलन, खुजली और दुर्गंध जैसी समस्याएं देखी जाती हैं। इसके अलावा मूत्र मार्ग संक्रमण, बार-बार पेशाब आना और पेशाब के दौरान जलन की शिकायतों के रूप में सामने आता है।

बरसात के मौसम में फंगल संक्रमण भी तेजी से फैलता है, खासकर त्वचा की सिलवटों और गीले कपड़ों की वजह से। महिलाओं में कैंडिडिआसिस जैसे संक्रमण इस दौरान आम हैं। साथ ही, मौसमजनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार भी महिलाओं की प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करती हैं।

बचाव के उपाय :

डॉ. ठाकुराल ने बताया कि इन संक्रमणों से बचाव के लिए महिलाओं को साफ-सुथरे और सूखे कपड़े पहनने चाहिए। गीले कपड़ों से बचना चाहिए और शरीर को सूखा रखना जरूरी है। जननांगों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और अनावश्यक एंटीबायोटिक्स से बचें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और पौष्टिक आहार लें, जिससे प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।

किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और समय पर चिकित्सा सलाह लें। बरसात में थोड़ी सावधानी से महिलाएं इन समस्याओं से बच सकती हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब जरूरतमंद महिलाओं को जांच की जरूरत है तो वह 9 जुलाई को उनके सेक्टर 15ए स्थित क्लीनिक पर मुफ्त चिकित्सा सहायता ले सकती है।

यह भी पढ़े : Faridabad News : 10 जुलाई को होगी तीसरी अंतर-एजेंसी समन्वय बैठक : उपायुक्त