(Faridabad News) फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्यवाही के साथ-साथ अन्य सराहनीय कार्य भी किया जा रहे हैं, इसी कड़ी में थाना सूरजकुंड की टीम ने एनएचपीसी परिसर के पीछे जंगल से दलदल में फंसे एक बुजुर्ग व्यक्ति को रेस्क्यू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई को दिन के समय थाना सूरजकुंड पुलिस को सूचना प्राप्ति हुई कि एनएचपीसी परिसर के पीछे जंगल में दलदल में एक बुजुर्ग व्यक्ति फंसा हुआ है, जिस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सूरजकुंड की टीम मौका पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ व साहस का परिचय देकर बुजुर्ग को दलदल से सकुशल बाहर निकाला।

बुजुर्ग व्यक्ति अपना नाम-पता बताने में असमर्थ

बुजुर्ग व्यक्ति अपना नाम-पता बताने में असमर्थ था, जिसकी जेब में एक डायरी मिली, उस डायरी में लिखे फोन नंबर से संपर्क किया तो बुजुर्ग का नाम मंगल वासी जैतपुर दिल्ली ज्ञात हुआ, जो 21 मई से घर से लापता था, बुजुर्ग के परिजनों को इस बारे सूचना दी गई है। इस प्रकार थाना सूरजकुंड की टीम ने एक बुजुर्ग को सकुशल दलदल से बाहर निकाल कर परिजनों से मिलाकर सराहनीय कार्य किया है। फरीदाबाद पुलिस सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में एनआईटी और बडख़ल डिविजन के अधिकारियों और पार्षदों की बैठक संपन्न