(Faridabad News) फरीदाबाद। नगर निगम महापौर प्रवीण जोशी ने भाजपा फरीदाबाद जिला ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाई प्रवीण चौधरी (भाकरी) को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें कब किसको जिम्मेदारी मिल जाए, इसलिए सभी कार्यकर्ता भाजपा के लिए समर्पित भाव से कार्य करते हैं।

भाई प्रवीन चौधरी को ओबीसी मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है उसके लिए उन्होंने संगठन का धन्यवाद भी किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फरीदाबाद जिला के ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मेहनत और लगन के साथ कार्य करते हुए भाजपा की रीति और नीति को लेकर जन जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने लड्डू खिलाकर प्रवीन चौधरी को महापौर कार्यालय आने पर बधाई दी।

यह भी पढ़े : Faridabad News : एकॉर्ड अस्पताल में स्टेम सेल थेरेपी की शुरुआत, वैस्कुलर रोगियों को मिली नई जिंदगी की उम्मीद