• साप्ताहिक बाजार लगवाने वाले माफियाओ पर कसेंगें नकेल, बगैर अनुमति के निगम जमीन पर नहीं लगेंगे बाजार : धीरेंद्र खडग़टा

(Faridabad News) फरीदाबाद। फरीदाबाद के निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने आज फऱीदाबाद शहर में अलग-अलग जगह दो दर्जन से ज़्यादा नालों और डिस्पोजल का निरीक्षण किया। कई विभागों की संयुक्त टीम के साथ मानसून के समय फरीदाबाद को जलमग्न होने से कैसे निजात मिले इसको लेकर स्ट्रेटजी तैयार की जा रही है।
उन्होंने इस मौके पर निगम कमिश्नर के साथ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की टीम, एचएसवीपी की टीम स्नरूष्ठ्र ,सिंचाई विभाग, एचएसआईडीसी के अधिकारी साथ-साथ सभी निगम के ज्वाइंट कमिश्नर भी मौजूद रहे।

इस मौके पर मीडिया को जानकारी देते हुए निगम कमिश्नर ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों पर फरीदाबाद शहर को मानसून से पहले जल निकासी की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए आज पूरे फरीदाबाद में अलग-अलग जगह निरीक्षण किया गया है।

पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था फरीदाबाद शहर में बनाई जायेगी

निगम कमिश्नर ने है दावा किया है कि इस बार फरीदाबाद शहर मानसून के समय जलमग्न बिल्कुल भी नजर नहीं आएगा और पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था फरीदाबाद शहर में बनाई जायेगी। निगम कमिश्नर ने कहा की निगम की खाली पड़ी जमीनों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को भी बिना कोई अनुमति के नहीं लगने दिया जाएगा इन बाजारों के पीछे काम करने वाले माफियाओं को भी नहीं बख्शा जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान एतमातपुर के पास आज लगने वाले बाजार की तैयारियों को देखा और तुरंत प्रभाव से सामान जप्त करने के निर्देश दिए।

बड़े नाले और डिस्पोजन का किया निरीक्षण :

नगर निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खडग़टा ने शुक्रवार को संयुक्त निरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीके चौक से नीलम चोक से एसी नगर, मुजेसर, गोंची ड्रेन,सिटी पार्क से चंदाबली, सेक्टर 64 डिस्पोजल, और सेक्टर 3, सेक्टर-7-8 डिस्पोजल,सेक्टर-12-15 डिवाइड रोड और अलावा सेक्टर 14 डिस्पोजल ,ओल्ड फरीदाबाद बाईपास रोड स्थित डिस्पोजल सेक्टर 18 डिस्पोजल सहित स्मार्ट रोड के साथ सेक्टर 29, पल्ला नाला सेक्टर 37, तिलपत के अलावा एनएचपीसी अंडर पास से लेकर शहर के अन्य बड़े नाले और डिस्पोजल का भी निरीक्षण किया।

क्षेत्र में नगर निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खडग़टा ने लगभग दो दर्जन से ज्यादा डिस्पोजलो और नालों का निरीक्षण किया। साथ में निगम के एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा और एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, निगम सैक्ट्री जयदीप सिंह,जॉइंट कमिश्नर द्विजा,जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार ,जॉइंट कमिश्नर करण सिंह और निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : पुलिस ने पाठशाला का आयोजन कर दी 800 से अधिक बच्चों को यातायात शिक्षा