(Faridabad News) बल्लभगढ़। सुषमा स्वराज राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-2 की चारदीवारी के साथ-साथ लगाई जाने वाले रास्ते का (टाइल्स) का शनिवार को मुहूर्त पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टीपरचंद शर्मा ने स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल तुड़वाकर किया। इस मौके पर कालेज की प्रिंसिपल रितिका गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, स्वराज भाटी, पुष्पा शर्मा, प्रो. चंदर शेखर कालेज के पड़ोस में सुषमा स्वराज इंकलेव के गणमान्य जन और सेक्टर वासी मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रिंसिपल रितिका गुप्ता सहित कालोनी और सेक्टर के लोगो ने विधायक का आभार जताया और कहा की अब कालेज के साथ साथ टाइल्स लगने से यहाँ सफ़ाई नजर आएगी। भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में नहीं आने दी जाये

यह भी पढ़ें : Faridabad News : एफएलसी क्लब ने मां के हाथों से प्रतियोगिता आयोजित की