(Faridabad News) फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय के नेतृत्व में, सामुदायिक पुलिसिंग टीम फरीदाबाद द्वारा जिले के सभी 18 चयनित विद्यालयों में छात्र पुलिस कैडेट(एसपीसी) कक्षाओं का सफल आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों में जागरूक, संवेदनशील एवं उत्तरदायी नागरिक बनने की भावना को प्रोत्साहित किया गया
प्रत्येक विद्यालय में एसपीसी इंचार्ज तथा फरीदाबाद पुलिस द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनरों ने मिलकर इन कक्षाओं का संचालन किया। कक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, सडक़ सुरक्षा, आत्म-विश्वास का निर्माण, नैतिक मूल्य एवं आचरण, नागरिक उत्तरदायित्व, अनुशासन,राष्ट्रसेवा एवं सामाजिक जागरूकता विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। इन छात्र पुलिस कैडेट (एसपीसी) कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों में जागरूक, संवेदनशील एवं उत्तरदायी नागरिक बनने की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति की बैठक आयोजित