(Faridabad News) फरीदाबाद। सिद्धपीठ हनुमान मंदिर सनातन धर्म महाबीर दल, मार्किट नंबर एक में श्रावण माह को लेकर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर विशेष रूप से तैयारियां आरम्भ कर दी हैं। डॉ राजेश भाटिया ने बताया कि श्रावण माह की शुरुआत से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ जाएगी और मंदिर कमेटी द्वारा इसको लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

सुबह व शाम के समय विशेष पूजा अर्चना का आयोजन

उन्होंने कहा कि श्रावण माह में मंदिर में सुबह व शाम के समय विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा ताकि समाज में सुख-समृद्धि का आगमन हो। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में श्रावण माह में भगवान भोले नाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरु हो जाता है।

इस अवसर पर प्रेम बब्बर, आशीष अरोड़ा, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, सरदार हरमीत सिंह ( ईवनीत गारमेंट्स), अमित नरूला, अनिल चावला, जितिन गाँधी, भरत कपूर, हरिंदर भाटिया (राजू), शिवम् तनेजा व् अन्य सेवादार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Post Office Saving Schemes : डाकघर की मासिक बचत योजना में निवेश से पाए बेहतर और सुरक्षित रिटर्न