(Faridabad News) फरीदाबाद। पुलिस साइट सत्येंद्र कुमार गुप्ता के आदेश एवं डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी के निर्देश पर एसीपी शैलेंद्र कुमार के मार्गदर्शन पर रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में रोड सेफ्टी टीम और ट्रैफिक ताऊ ने शुक्रवार को जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का शीर्षक था सर सलामत तो घर सलामत।
यातायात नियमों का पालन करने और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने पर जोर दिया गया
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस, अमृता अस्पताल और लाइफ फर्स्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के दौरान हेलमेट महत्व- सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से बताया गया। यातायात नियमों का पालन करने और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने पर जोर दिया गया, दुर्घटना के मामले में संभावित सिर की चोटों से बचाव किया जा सके। अमृता अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर सिर की चोटों के खतरों और उनसे बचाव के उपायों पर जागरूक किया। ट्रैफिक नियमों की पालना की शपथ दिलाई गई।
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस सडक़ सुरक्षा के महत्व को लेकर प्रतिबद्ध है जिसके लिए स्कूल -कॉलेज कंपनी व पब्लिक प्लेस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती है ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में अंकुश लग सके। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस रोड सेफ्टी टीम व अन्य संस्थाओं के द्वारा भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : बरसात में जलभराव रोकने के लिए प्रशासन तैयार, अतिक्रमण पर होगा एक्शन