• छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और अभिभावकों के सतत सहयोग ने मिलकर समभा हुआ उत्कृष्ट परिणाम : प्रधानाचार्या नेत्रावती
  • मानवी बिंदल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया टॉप, तो 51 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए अंक

(Faridabad News) ग्रेटर फरीदाबाद। यहां के सेक्टर-77 स्थित नारायणा ई-टेक्नो स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद के छात्रों ने इस वर्ष सीबीएससी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रों की सफलता ने न केवल स्कूल बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को भी गर्व से भर दिया है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या नेत्रावती ने पत्रकारों को बताया कि विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा मानवी बिंदल ने 500 में से 493 अंक (98.6 प्रतिशत) अर्जित कर स्कूल टॉपर का स्थान हासिल किया। वहीं कव्या विरालका और कनिष्का कपासिया ने 490 अंक 98 प्रतिशत प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया।

25 छात्र ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तो 26 छात्रों ने 80-90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त कर किया

कुल प्रदर्शन का सारांश इस प्रकार रहा जिसमें 25 छात्र ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तो 26 छात्रों ने 80-90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त कर किया। इसी क्रम में कुल 51 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए (कुल 63 में से) 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची इस प्रकार रहींं मानवी बिंदल, कनिष्का कपासिया, कव्या विरालका, कुनाल नायक, सान्वी उपाध्याय, एकलव्य, रोनित महेश्वरी, इक्षिता गुप्ता, जस्मेह सिंह, दक्ष राज, हर्षिता देशवाल, वंश ध्यानी, दक्ष चौधरी, मयंक राजपूत, शौर्य जैन, अरिंदम शरण, हर्षिल भम्भू, तनुश्री, कनिष्का पंचाल, रूद्र कायत, तरुण सहगल, गर्वित कुमार, अरविंद, कर्तिकेय सिंह, प्रियांशी कोहली का शानदार सफलता का श्रेय नारायणा ई-टेक्नो स्कूल की अत्याधुनिक टेक्नो शिक्षण प्रणाली,समर्पित, रीविजन प्रोसेस, अनुभवी शिक्षकों, विद्यालय की प्रेरणादायक और सहयोगी अभिभावकों को जाता है।

इस क्रम में प्रधानाचार्या नेत्रावती ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और माता-पिता के सतत सहयोग ने मिलकर यह उत्कृष्ट परिणाम संभव किया है। यह केवल परीक्षा में सफलता नहीं, बल्कि सीखने की एक संस्कृति की जीत है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की आशा करता है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : निगम कमिश्नर ने आज किया दो दर्जन से ज़्यादा नालों और डिस्पोजलों का निरीक्षण