(Faridabad News) पृथला। अगर सब कुछ ठीक-ठाक हरा तो अब आईएमटी फरीदाबाद में बिजली आपूर्ति की समस्या से उद्योगपतियों को काफी हद से निजात मिल सकेगी। इसके लिए आईआईएएफ के अध्यक्ष प्रमोद राणा रविवार को एफआईए के कार्यालय में डीएचबीवीएन के एमडी निवासन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुुआ। जिसमें बिजली समस्याओं, टैरिफ वृद्धि और समाधान योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बिजली कटौती पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई

बैठक में आईआईएएफ के अध्यक्ष प्रमोद राणा द्वारा आईएमटी में लगातार हो रही बिजली कटौती पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। अधिकारियों ने 15 दिनों में नई बैटरियां लगाने और रिले को बदलने का आश्वासन दिया। इसके अलावा आईएमटी फरीदाबाद में दो नए सबस्टेशन शीघ्र स्थापित किए जाएंगे और समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए एमडी स्तर पर हर माह और एमडी स्तर पर हर तीन माह में बैठक आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सेमिनार में वरिष्ठ नागरिकों को बीमारियों के प्रति किया जागरूक