(Faridabad News) फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया। पुलिस की पाठशाला जागरूकता कार्यक्रम सनातन धर्म स्कूल एनआईटी पांच व वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया ।

डायल 112,1930 इत्यादि की जानकारी दी

करीब 800 विद्यार्थियों को नशा मुक्ति,साइबर क्राइम,डायल 112 तथा महिलाओ पर बढ़ते अपराध और इसी के साथ ट्रैफिक के नियमों के बारे मे अवगत कराया गया तथा आवश्यक नंबर जैसे डायल 112,1930 इत्यादि की जानकारी दी। सत्र के अंत में सभी को फरीदाबाद को अपराध मुक्त, नशा मुक्त और सडक़ दुर्घटना मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

उपस्थित लोगों को सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए ताकि वे इन महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक रह सकें और दूसरों को भी जागरूक कर सकें।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही पर जारी होंगे कारण बताओ नोटिस