• नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने भी किया पौधारोपण कहा मां अमृता अस्पताल द्वारा उठाया गया है सराहनीय कदम

(Faridabad News) ग्रेटर फरीदाबाद। यहां स्थित अमृता हस्पताल के संरक्षक निजामृतानंद पूरी ने कहा कि शुक्रवार को आरपीएस सेक्टर 88 में अमृतानंदन मार्ग और उसके आसपास सडक़ के किनारों और डिवाइडरों पर सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए गए है। जिसमें एफसीसीआई का योगदान अहम रहा है। उन्होंने कहा कि पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम इसका संरक्षण करें। समाज के सभी वर्ग इसमें अपना योगदान दे भी रहे है। इसमें और जागरूकता लाकर हम अपने आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ आबोहवा दे सकते है।

पर्यावरण के महत्व को समझना हम सबके लिए जरूरी

इस मौके पर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता, हमारे दायित्व और आने वाली पीढिय़ों का स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने के हमारे संकल्प का प्रतीक है। नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि पर्यावरण का महत्व को समझना हम सबके लिए बहुत ही जरूरी है।

ईश्वर ने हमें प्रकृति की सारी चीजें मुफ्त में दीं, ताकि हम उनका यथा उपयोग कर सकें, पर हमने विकास और आधुनिकता के नाम पर प्रकृति का ऐसा दोहन किया कि आज हमें उसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। जल, शुद्ध वायु, पेड़-पौधे और न जाने कितनी चीजें जो प्रकृति का मुफ्त उपहार थीं, आज खरीद रहे हैं और भविष्य के लिए डर भी रहे हैं कि कहीं वह खत्म न हो जाए। डरना भी जरूरी है, क्योंकि कोई भी चीज असीमित नहीं होती। इस मौके पर अमृता अस्पताल के संरक्षक निजामृतानंद पूरी सहित शहर के उद्योगपति भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Palawal News : कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम : उपायुक्त