Faridabad News (आज समाज) बल्लभगढ़। राधे मित्र मंडल बल्लभगढ़ द्वारा देव दीपावली के शुभ अवसर पर बरसाना व वृन्दावन की यात्रा का आयोजन किया गया। अधिक जानकारी देते हुए मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्तिक मास की पूर्णिमा पर देव दीपावली का आयोजन किया जाता है और इस अवसर पर पर सभी भक्तजनों ने बरसाना श्री राधा रानी जी और बांके बिहारी जी के मंदिरों पर घी के दीपक जलाएं।

वृन्दावन की परिक्रमा व यमुना नदी में किया स्नान

सभी भक्तजनों ने वृन्दावन की परिक्रमा व यमुना नदी में स्नान किया। यात्रा में वीना गुप्ता, अनुराधा शर्मा, शकुंतला देवी, कविता व राधा ने कार्तिक मास के भजन गाकर सभी भक्तजनों को आनंदित किया। इस यात्रा में हरिओम गर्ग, विपुल गुप्ता, मनीष गोयल, शिवम वर्मा, नमन गोयल, भूमिका सिंगला, रेखा गुप्ता, सपना जैन, शिल्पी अग्रवाल, अनिता, मिनाक्षी गोयल, ज्योति, तन्नू, अश्वनी, संदीप गर्ग, योगेश सहल व योगेन्द्र चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढे : Jind News : एनएचएम महिला एमपीएचडब्ल्यू ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन