(Faridabad News) फरीदाबाद। बल्लभगढ़ प्रशासन द्वारा दिए गए समय अनुसार ठीक 4 बजे लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर लगा सायरन तेज-तेज बजने लगा। सायरन बजते ही एसडीएम मयंक भारद्वाज सहित डीसीपी राजकुमार, एसीपी बल्लभगढ़ महेश शोयरान, एसीपी तिगांव अशोक कुमार, तहसीलदार भूमिका लांबा सहित सभी सरकारी कार्यालय का स्टाफ अपने अपने कार्यालय को छोडक़र लघु सचिवालय की पार्किंग में बाहर निकल आया।

मॉक ड्रिल के अंतर्गत अपने बचाव के लिए दशहरा मैदान की ओर भागे

लघु सचिवालय में उपस्थित कुछ लोग मॉक ड्रिल के अंतर्गत अपने बचाव के लिए दशहरा मैदान की ओर भागे और कुछ लोग राजा नाहर सिंह महल की ओर लघु सचिवालय से बाहर निकल गए। मॉक ड्रिल के दौरान हरियाणा पुलिस के कमांडो ने लघु सचिवालय में छिपे आतंकियो से मुकाबला करने की रिहर्सल की।

शहर की दशहरे मैदान में फर्स्ट हरियाणा नवल यूनिट एनसीसी फरीदाबाद के भगवान सिंह पीओ संजीव कुमार पो ओ शाहिद अग्रवाल कॉलेज के एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे। लघु सचिवालय परिसर में डीसीपी राजकुमार ने आपदा प्रबंधन के दौरान किस तरीके से सावधानी बरतनी चाहिए इस मामले में अधिकारियों को जानकारियां दी।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सेना के पराक्रम पर हमें है गर्व : पंकज पूजन रामपाल