(Faridabad News) फरीदाबाद। पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग पलवल, फरीदाबाद व मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति लिंग जांच कराते हैं तथा गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे का अल्ट्रासाउंड कराकर लिंग की पहचान बता देते हैं। जबकि बच्चे के जन्म से पहले यह बताना अपराध है तथा लिंग जांच के नाम पर मोटी रकम लेते हैं। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा सटीक सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग पलवल को सूचित किया गया तथा सीएमओ पलवल द्वारा गिरोह को पकडऩे के लिए टीम नियुक्त की व लिंग जांच कराने के लिए नकली ग्राहक तैयार किये गए।
संयुक्त टीम द्वारा एक गर्भवती महिला व सूचना देने वाले व्यक्ति को नकली ग्राहक के तौर पर तैयार किया
इस मामले में कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला पलवल से डॉ संजय उप सिविल सर्जन, डॉ प्रवीण एसएमओ व पीएनटीडी नोडल अधिकारी, डॉ नवीन एमओ व डॉ अन्तिका एलएमओ व स्थानीय पुलिस व महिला पुलिस कर्मी के साथ टीम तैयार की। संयुक्त टीम द्वारा एक गर्भवती महिला व सूचना देने वाले व्यक्ति को नकली ग्राहक के तौर पर तैयार किया गया। नकली ग्राहक ने मनीष निवासी कच्ची कॉलोनी समयपुर फरीदाबाद से बात हुई। जिस पर मनीष ने लिंग जांच कराने के लिए 35 हजार रुपए की मांग की।
कल 2 अगस्त को करीब 1 बजे मनीष ने नकली ग्राहक को पलवल में जांच न कराने बारे बताकर आईएमटी चौक बल्लभगढ़ बुलाया। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम दिए हुए समय पर आईएमटी चौक के नजदीक पहुंची व स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद की टीम को सुचित किया।
जिस सम्बंध में सीएमओ फरीदाबाद द्वारा पलवल टीम का सहयोग करने व जिला फरीदाबाद का एरिया होने पर कार्यवाही करने के लिए डॉ विशाल नोडल पीएनडीटी फरीदाबाद, डॉ राजेश एसएमओ सेक्टर 55, डॉ रामनिवास एमओ सीएचसी कौराली की टीम तैयार की गई। उसके उपरांत दोनो विभागों की टीम ने नकली ग्राहक को 35 हजार रुपये के नम्बरी नोटों की सूची तैयार की गई व नकली ग्राहक को पैसे देकर व गर्भवती महिला के साथ आईएमटी चौक पर मनीष के पास भेजा जहां।
नकली ग्राहक से पैसे की मांग
मनीष आईएमटी चौक पर हाजिर आया व अपने जानकार मोहित नाम के व्यक्ति को बुलाया व उसके साथ अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जाने को कहा तथा नकली ग्राहक से पैसे की मांग की जिस पर नकली ग्राहक ने 500-500 रुपये के नम्बरी नोट 35 हजार रुपए मनीष को दिए व मनीष ने अपने साथी मोहित को दे दिए। संयुक्त टीम द्वारा नकली ग्राहक का पीछा किया गया। मोहित गर्भवती महिला व नकली ग्राहक को लेकर संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर मोहना रोड नजदीक आकाश सिनेमा के पास पहुंचा। जहां पर मोहित ने गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कराने की पूरी प्रकिया के दस्तावेज तैयार कराए।
इसी बीच मोहित द्वारा गर्भवती महिला को दिखाए बिना ही मानवता अस्पताल से अल्ट्रासाउंड कराने बारे रिपोर्ट कराकर फर्जी गर्भवती महिला की फर्जी आई डी के दस्तावेजों के आधार पर गर्भवती महिला का डॉ निमेश गुप्ता एमबीबीएस डीएनबी रेडियोलॉजिस्ट संचालक संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर से अल्ट्रासाउंड कराया व अल्ट्रासाउंड होने उपरांत रिपोर्ट का इंतजार करने के लिए गाड़ी में बैठने को कहा। मोहित बार-बार फोन पर अपने किसी अन्य साथी से सम्पर्क कर रहा था। कुछ देर बाद मोहित आया व गर्भवती महिला को उसकी रिपोर्ट देकर उसके गर्भ में लडक़ा होने की सूचना दी।
कब्जे से 33 हजार रुपए के नम्बरी नोट बरामद
इसी बीच संयुक्त टीम द्वारा मोहित को मौका पर काबू किया गया। जिसके कब्जे से 33 हजार रुपए के नम्बरी नोट बरामद किए व 500 रुपये अल्ट्रासाउंड सेंटर से बरामद किए गए जिन्हें अल्ट्रासाउंड कराकर लिंग जांच के लिए दिया गया था। मोहित से पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसे राधेश्याम नामक व्यक्ति जो उनकी टीम में शामिल हैं ने बताया है कि गर्भवती महिला के गर्भ में लडक़ा है। राधेश्याम को भी कुछ पैसे देने है। इसी बीच भी अल्ट्रासाउंड के नजदीक पैसे लेने के लिए आता दिखाई दिया जिसे काबू किया गया व इनके अन्य साथी मनीष को आईएमटी चौक से संयुक्त टीम ने काबू किया।
स्वास्थ्य विभाग पलवल व फरीदाबाद की टीम द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया गया व डॉ निमेश गुप्ता के अल्ट्रासाउंड सेंटर से रिकॉर्ड का अवलोकन किया व अल्ट्रासाउंड करने सम्बंधित दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया और उपरोक्त तीनों आरोपियों द्वारा 35 हजार रुपए लेकर गर्भ में पल रहे बच्चे की पहचान उजागर करने व अल्ट्रासाउंड कराने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने के सम्बंध में डॉ विशाल की शिकायत पर थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ के अभियोग अंकित कराया गया है। इसके अतिरिक्त इस मामले में अन्य संलिप्त लोगो व मानवता अस्तपाल तथा संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर के सम्बंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Jind News : हटकेश्वर धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा