• इसलिए सभी को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाना आवश्यक : मूलचंद शर्मा
  • बल्लभगढ़ में लगाए जाएंगे हजारों पेड़ पौधे,प्रयास संस्था ने लगाए 250 पौधे

(Faridabad News) बल्लभगढ़। एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए बल्लभगढ़ में भी पौधा रोपण कर इस अभियान को आगे बढ़ाया गया है। बल्लभगढ़ से विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को सेक्टर 64 में पौधारोपण किया। इस मौके पर संदेश दिया कि एक पेड़ मां के नाम लगाना बेहद जरूरी है, दिन-प्रतिदिन पर्यावरण में टेंपरेचर बढ़ रहा है और उसको कंट्रोल करना और पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पेड़ पौधे लगाने बहुत ही जरूरी है।

पौधारोपण की शुरुआत प्रयास वेलफेयर सोसाइटी बल्लभगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से की गई। इस अवसर पर पहुंचे विधायक मूलचंद शर्मा का संस्था के प्रधान विनोद अग्रवाल और अध्यक्ष एमएल गुप्ता सहित समस्त संस्था के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। प्रयास संस्था के सभी सदस्यों की तारीफ करते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रयास वेलफेयर सोसाइटी हमेशा सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढक़र के हिस्सा लेती है और आज पौधारोपण कर उन्होंने बहुत ही पुण्य का कार्य किया है।

युवा वर्ग से अपील – सभी पौधारोपण करें

उन्होंने शहर की सभी संस्थाओं और युवा वर्ग से अपील की है कि सभी पौधारोपण करें ,पौधा बचपन से लेकर व्यक्ति के अंतिम समय तक काम आता,पेड़ पौधों के बिना कोई भी अनुष्ठान पूरा नहीं होता इसलिए पौधा लगाना बहुत लाभदायक है। प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस अवसर पर गरीब लोगों को राशन वितरित किया गया।

पौधारोपण के अवसर पर खंड वन अधिकारी हेमराज सिंह, राकेश गुप्ता ,राजेश अग्रवाल, हरीश गुप्ता, परेश कुमार गुप्ता, डीसी शर्मा सहित संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Faridabad News : रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन करते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने गांव फतेहपुर बिलोच में किया ग्रामीणों से संवाद