• प्रत्येक वार्ड के बेस्ट सफाई कर्मचारी और उसके अधिकारी को किया जाएगा सम्मानित
  • कूड़ा के सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट से हर रोज कूड़े का उठान करें सुनिश्चित

(Faridabad News) फरीदाबाद। नगर निगमायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बृहस्पतिवार को निगम के कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर रहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भर में स्वच्छता संदेश देने के लिए समय समय पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है ताकि शहर स्वच्छ बन सके।

प्रत्येक महीने में सबसे अच्छा सफाई कार्य करने वाले कर्मचारी और उसके अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा

निगमायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बैठक में कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से भी उम्मीद की है कि वह बेहतर कार्य करेंगे, उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने में सबसे अच्छा सफाई कार्य करने वाले कर्मचारी और उसके अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि कार्यकारी अभियंता से लेकर जॉइंट कमिश्नर ,एडिशनल कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ वार्ड के अंदर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे, इसके अलावा और यह भी चिन्हित करेंगे की वार्ड के अंदर सबसे गंदा स्थान कौन सा है ताकि उसे स्थान की सफाई की व्यवस्था तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जा सके।

सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट और खत्तों का स्थान ऐसी जगह सुनिश्चित किया जाए जहां पर आमजन को उससे कोई परेशानी न हो

वहीं निगमायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि सभी सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट और खत्तों का पक्का प्लेटफॉर्म तैयार कराया जाए ताकि बेहतर तरीके से कूड़ा उठाने का कार्य हो सके और सफाई व्यवस्था में सुधार आ सके। उन्होंने कहा कि सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट और खत्तों का स्थान ऐसी जगह सुनिश्चित किया जाए जहां पर आमजन को उससे कोई परेशानी न हो।उन्होंने बैठक में सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने वार्ड में कूड़े का उठान प्रतिदिन का कराएं। प्रत्सेक महीने बेस्ट सफाई कर्मचारी और बेस्ट सफाई निरीक्षक अथवा सफाई दरोगा को सम्मानित किया जाएगा।

निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने शहरवासियों से अपील की है कि लगातार बरसात आ रही नालों में कचरा और पॉलीथिन न डालें। कुछ लोग नालों में गोबर पॉलीथिन और अन्य का कचरा डालते हैं जिससे नालों में पानी का प्रवाह बाधित होता है जिसकी वजह से पूरे शहर को परेशानी उठानी पड़ती है। निगम प्रशासन शहर वासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है।समीक्षा बैठक एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर डॉश विजयपाल यादव,जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया, जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉश नीतीश परवाल, कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सुहाग, क्षेत्रीय कर अधिकारी सृष्टि बब्बर, सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया सहित सभी वार्डो के सफाई निरीक्षक और सहायक सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।

Palwal News : रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा एक कन्या को साइकिल भेंट की