(Faridabad News) फरीदाबाद। कर्मचारी राज्य बीमा निगम क्षेत्रीय कार्यालय ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर एक मेगा सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के जान-माने उद्योगपतियों ने भाग लिया और जिसमें कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाली एक ऐसी संस्था है जो पिछले 75 वर्षों से बीमाकृत श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। बताया गया कि ई एस आई सी द्वारा बीमाकृत व्यक्तियों और उनके आश्रितों को चिकित्सा हितलाभ के अंतर्गत औषधालय तथा अस्पतालों के माध्यम से प्राथमिक, द्वितीय तथा सुपर स्पेशिलिटी स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता हैं, जिसमें 94 औषधालयों, 6 अस्पतालों, 1 चिकित्सा महाविद्यालय और 64 पैनल अस्पतालों के माध्यम से बीमाकृत व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को पूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
स्प्री 2025 (स्कीम टू प्रमोट रजिस्ट्रेशन ऑफ एंप्लॉयर एंड एम्पलाई) नाम से योजना की जानकारी दी
चिकित्सा हितलाभ न केवल बीमाकृत व्यक्ति बल्कि बीमाकृत श्रमिकों के आश्रितों जैसे पति अथवा पत्नी, बच्चों तथा आश्रित माता-पिता को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है जो कि पूर्णतया: निशुल्क है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक सुगन लाल मीना ने स्प्री 2025 (स्कीम टू प्रमोट रजिस्ट्रेशन ऑफ एंप्लॉयर एंड एम्पलाई) नाम से योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 हर उस फैक्टरी/ संस्थान / दुकान / क्लिनिक/ प्रतिष्ठान पर लागू है जहां 10 या उससे अधिक कार्मिक कार्यरत हैं।
इन प्रतिष्ठानों के लिए अनिवार्य है कि वे ई एस आई सी में पंजीकरण करवाएं। ऐसा न करने पर दंड का प्रावधान है। इस अवसर पर ईएसआईसी क्षेत्रीय कार्यालय से सहायक निदेशक बृजेश मिश्रा तथा रविंद्र कुमार तथा फरीदाबाद इंडस्ट्रीज असोसिएशन के एचएल भुटानी, राम अवतार अग्रवाल तथा कर्नल (सेवानिवृत्त) पी के शर्मा और ई एम टी फरीदाबाद एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वीर भान शर्मा भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Palawal News : कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम : उपायुक्त