• अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में आंतरिक शिकायत समिति के बैनर तले व्याख्यान का

(Faridabad News) बल्लभगढ़। अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में 2025 को आंतरिक शिकायत समिति के बैनर तले महाविद्यालय प्रधान देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता एवं कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ वक्ता के रूप में डॉ नीरू गुप्ता, कार्यवाहक प्राचार्य अग्रवाल कॉलेज ऑफ लॉ, बल्लभगढ़ ने भारत में साइबर अपराध और कानूनी उपचार विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान के शुभारंभ में पीठासीन अधिकारी आईसीसी डॉ. शोभना गोयल ने अतिथि वक्ता को पौधा भेंट कर स्वागत किया।

साइबर क्राइम होने पर 1930 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करना चाहिए

व्याख्यान का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल दौर में ऑनलाइन माध्यम से होने वाली ठगी व इससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर या ईमेल पर आने वाले वन टाइम पासवर्ड किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए। लोक-लुभावने विज्ञापनों को नजरअंदाज करना चाहिए। साइबर क्राइम होने पर 1930 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करना चाहिए। इस व्याख्यान से महाविद्यालय के 30 विद्यार्थी लाभान्वित हुए ।

व्याख्यान का समापन आंतरिक शिकायत समिति मेंबर सुभाष कैलोरिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यशाला को सफल बनाने में आंतरिक शिकायत समिति सदस्य डॉ. डिंपल व मैडम शैली मालिक का बहुमूल्य योगदान रहा। आज ही के दिन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षाविभाग के द्वारा विश्व एथलेटिक्स दिवस भी मनाया गया। जिसके अंतर्गत जैवलिन थ्रो, शॉर्टपुट, डिस्कस थ्रो, हाई जंप व लॉन्ग जंप की प्रतियोगिताएं भी कराई गईं।

महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागअध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रखने में खेलों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विकसित भारत का सपना युवाओं के हाथ है और एक स्वस्थ युवा ही स्वस्थ और विकसित भारत का निर्माण कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित हुई विशेष आपदा प्रबंधन से बचाव हेतु मॉक ड्रिल अभ्यास