(Faridabad News) फरीदाबाद। इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा की चाची के निधन पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिगविजय चौटाला उनके सेक्टर-7सी स्थित निवास पर शोक प्रकट करने पहुचें। इस दौरान उन्होंने स्व. निशा शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पिम किए।
वहीं उनके समस्त परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते उनका हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर दिगविजय चौटाला ने कहा कि स्व. निशा शर्मा का जीवन सात्वीक, सामाजिक व लोगों से स्नेह का रहा है। उन्होंने समाज में भाईचारे को बढाने का काम किया। उन्होनें कहा कि स्व. निशा शर्मा के चले जाने से सामाजिक क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
यह भी पढ़े : Faridabad News : शनिदेव जयंती के अवसर पर स्कूली बच्चों ने किया तेल से अभिषेक