(Faridabad News) फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के आदेशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त, यातायात के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की नशा मुक्ति अभियान टीम द्वारा दो महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किए गए। बीके अस्पताल, फरीदाबाद में दो नशा पीडि़त व्यक्तियों की साइकोलॉजिकल काउंसलिंग करवाई गई एवं उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराया गया। यह कदम समाज के उन लोगों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है जो नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं।
नशा मुक्त समिति के गठन की प्रक्रिया भी आरंभ की गई
इसके अतिरिक्त, गांव बदरपुर सैद में डोर टू डोर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत नशा प्रभावित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है एवं वहां एक स्थानीय नशा मुक्त समिति के गठन की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल नशा पीड़ितों का उपचार कराना है, बल्कि समुदाय को भी इस मुहिम से जुड़े हुए नशा मुक्त समाज की स्थापना की दिशा में कार्य करना है। फरीदाबाद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे इस जनहित अभियान में सहयोग करें और नशा के खिलाफ इस सामाजिक संघर्ष को मजबूत बनाएं।
यह भी पढ़े : Faridabad News : लंबित शिकायतों के समाधान में लाएं तेजी : विक्रम सिंह