- संगठनात्मक संचार, जनसंपर्क और अभियान प्रबंधन में आईटी विभाग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण: पंकज पूजन रामपाल
(Faridabad News) फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि भाजपा सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है, जहां प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान युग में आईटी विभाग की भूमिका संगठनात्मक संचार, जनसंपर्क और अभियान प्रबंधन में विशेष रूप से अहम है। इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की सहमति से, जिला प्रमुख (आईटी विभाग) शिवम रतन द्वारा फरीदाबाद जिले की आई टी टीम में संगठनात्मक नियुक्तियां की गई।
इस नवगठित टीम में मनीष द्विवेदी, यश दत्ता, श्रीमती रेखा मिश्रा और लक्की मैसी को जिला आई टी सह प्रमुख, अभिषेक पांडेय, संदीप अधाना, हिमांशु सेठी, प्रशांत पाराशर, जितेंद्र सिंह, सुनील चौधरी को जिला टोली सदस्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
टीम भाजपा की डिजिटल उपस्थिति को और अधिक सशक्त बनाएगी
रामपाल ने कहा कि इन पदाधिकारियों का चयन उनके तकनीकी पृष्ठभूमि और संगठन के प्रति दीर्घकालीन निष्ठा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि यह टीम भाजपा की डिजिटल उपस्थिति को और अधिक सशक्त बनाएगी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को जिला स्तर पर मजबूती प्रदान करेगी।