Faridabad News(आज समाज) फरीदाबाद। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के युथ रेड क्रॉस द्वारा सोमवार को विश्वविद्यालय-स्तरीय यूथ रेड क्रॉस ओरिएंटेशन वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया, जिससे युवाओं में मानवीय जागरूकता और स्वयंसेवा की भावना को बढ़ावा देने उद्देश्य से किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. प्रदीप डिमरी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा स्वागत संबोधन से हुई। उन्होंने नि:स्वार्थ सेवा और सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो. मुनीश वशिष्ठ, डीन इंस्टीट्यूशन भी उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता रोहित शर्मा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी , हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ ने रेड क्रॉस आंदोलन के इतिहास, उद्देश्यों तथा सात मूल सिद्धांतों ,मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता और सार्वभौमिकता पर विस्तृत एवं प्रेरणादायक सत्र को सम्बोधित किया तथा सभी प्रतिभागियों को इन मूल्यों को अपने निजी एवं व्यावसायिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
प्रतिभागियों को सिखाए गए जीवन रक्षक कौशल
विशेष अतिथि एमसी धीमान ने प्राथमिक चिकित्सा पर व्यावहारिक सत्र का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों को जीवन रक्षक कौशल सिखाए गए। डॉ. नविश कटारिया, वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने यूनिट की पिछली गतिविधियों, उपलब्धियों तथा आगामी योजनाओं की जानकारी दी और छात्रों से निरंतर भागीदारी की अपील की। वाईआरसी काउंसलर डॉ. सनी धौलपुरिया, डॉ. राहुल आर्य एवं डॉ. आशिमा शर्मा ने कार्यक्रम के संचालन में भूमिका निभाई।