(Faridabad News) ग्रेटर फरीदाबाद। सेक्टर-70 स्थित फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को विशेष आपदा प्रबंधन से बचाव हेतु एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने आपदा प्रबंधन टीम को मौक ड्रिल से पूर्व सभी अध्यापकों और छात्रों को प्रशिक्षित किया है। शिक्षक और छात्र नेताओं को अभ्यास के दौरान उन्हें उनके कार्यों का विभाजन करते हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई है।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक हरि सिंह धनखड़ ने बताया कि छात्रों को यह भी सूचित किया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा आज शाम 4 बजे एक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। जिसमें आपको अपने परिवार के साथ अपने घरों पर रहते हुए भाग लेना है।

अभ्यास का उद्देश्य स्कूल की आपदा प्रबंधन क्षमताओं का परीक्षण करना

प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरौत ने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य स्कूल की आपदा प्रबंधन क्षमताओं का परीक्षण करना और सभी शिक्षकों और छात्र नेताओं, जैसे कि हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन, खेल नेताओं, कक्षा मॉनिटर आदि को आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार करना है, जिससे सभी विद्यार्थियों की सुरक्षित निकासी योजना का अभ्यास भी किया जा सके। ड्रिल के दौरान, छात्रों को शांति से निर्धारित मार्गों का पालन करते हुए सीढिय़ों में भीड़भाड़ वह भगदड़ से बचते हुए मैदान में पहुंचे और कानों पर हाथ रखकर जमीन पर लेट गए।

हमारे देश के सैनिक का मनोबल बहुत ऊंचा

ड्रिल के उपरांत विद्यार्थियों से ड्रिल का अनुभव पूछा गया तो 12वीं की छात्रा आस्था ने कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता में विश्वास रखते हैं और हमें आशा है कि हम अपने देश के दुश्मनों को करारा जवाब देंगे। छात्रा खुशबू व जिज्ञासा ने कहा कि हमारे देश की सेनाएं बहुत सशक्त हैं।

हमारे देश के सैनिक का मनोबल बहुत ऊंचा है। हम सभी नागरिक अपने देश के साथ हैं, हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। वहीं इस क्रम में बारहवीं के छात्रों में अपने देश के प्रति प्रेम तो दुश्मन देश के लिए गुस्सा देखने को मिला।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : आईएएस धीरेंद्र खडगटा ने संभाला निगम कमिश्नर फरीदाबाद का चार्ज