• अश्वगंधा एक स्वास्थ्य संवर्धन विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

(आज समाज)  फरीदाबाद। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में राष्ट्रीय कदम विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन मंगलवार को अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ संभाग-1 के सभागार में सोशल एम्पावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से अश्वगंधा एक स्वास्थ्य संवर्धन विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य औषधीय पौधों विशेषकर अश्वगंधा के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य को सशक्त बनाना था। इस कार्यक्रम की भव्यता और सफलता का श्रेय अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव एडवोकेट दिनेश गुप्ता को जाता है। कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और विंग-1 प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. सचिन गर्ग के सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

अश्वगंधा तनाव कम करने में सहायक

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में अश्वगंधा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अश्व की तरह शक्ति देने वाली आयुर्वेद की एक प्रमुख औषधि है, जो न केवल तनाव कम करने में सहायक है, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है। यह शारीरिक और मानसिक दोनों ही प्रकार की थकान को दूर करने में उपयोगी है। निसंतान दंपतियों को भी लाभकारी है।
इस अवसर पर अश्वगंधा के 5000 पौधों का वितरण किया गया।

कॉलेज के सभागार में लगभग 450 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने विशेषज्ञों से औषधीय पौधों और विशेष रूप से अश्वगंधा के बारे में उपयोगी जानकारी प्राप्त की। विकास मिश्रा ने अश्वगंधा के लाभ के साथ-साथ संयुक्त परिवार और संयुक्त परिवार पर भी चर्चा की।

युवा पीढ़ी का किया आह्वान

उदय शंकर ने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भारतीय परंपराओं, सभ्यता, संस्कृति को विज्ञान के साथ-साथ अक्षुण्ण बनाए रखने पर जोर दिया और युवा पीढ़ी का आह्वान किया। डॉ अंसारी ने अश्वगंधा के अनेक उपयोगी पर सटीक जानकारी दी। अग्रवाल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में वृक्षों की हमारे जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ इस सेमिनार में 450 विद्यार्थियों ने भाग लेकर लाभ उठाया। साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Jind News : एमटीपी नियमों की अवहेलना पर चार अस्पतालों के दो और चार माह के लिए गर्भपात लाइसेंस रद्द