(Faridabad News) फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस सप्ताह 7 अभियोगों में 27 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई से 16 मई तक साइबर पुलिस की टीमों ने 7 मुकदमों को सुलझाते हुए 27 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें साइबर थाना सेंट्रल का 02, हृढ्ढञ्ज 02 व साइबर थाना बल्लभगढ के 03 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 19,48,500/-रुपए बरामद किए हैं। 103 शिकायतों का निस्तारण किया है तथा रुपए 3,81,946/- बैंक खातों में ब्लॉक कराये हैं।

ठगों द्वारा लोगों से शेयर मार्केट व टेलीग्राम टास्क के माध्यम से टास्क देकर निवेश करवाया जाता है

पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि ठगों द्वारा लोगों से शेयर मार्केट व टेलीग्राम टास्क के माध्यम से टास्क देकर निवेश करवाया जाता है। ठगों द्वारा शुरुआत में लोगों के निवेश किए गए पैसों पर अधिक मुनाफा देकर उनको लालच देखकर अपना विश्वास जमाया जाता है, जिसके झांसे में आकर लोग अपनी जीवन भर की पूंजी को ठगों के कहे अनुसार निवेश कर देते हैं।

बाद में ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर राशि को ठग लिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट पर भी शिकायत भेजें तथा लिखित शिकायत संबंधित साइबर थाना में दें।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : मंत्री राजेश नागर ने बीपीटीपी बिल्डर को लगाई फटकार, मंगलवार को चंडीगढ़ में होगी पेशी