(Faridabad News) ग्रेटर फरीदाबाद। गांव घरौंडा तिगांव स्थित एसडी इंटरनेशनल स्कूल, घरौंडा के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने इस बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग का प्रतीक है।
विद्याालय के समस्त छात्रों ने बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
विद्याालय के समस्त छात्रों ने बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिनमें से सूफी सिंगला ने 91 प्रतिशत, दिव्या शर्मा 87 प्रतिशत तथा खुशी, नेहा, कनिष्का, अनुष्का और हिमांशु ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीन चुघ एवं चेयरमैन रणदीप सिंह कुकरेजा ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी,शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम हमारे समर्पण, अनुशासन एवं गुणवत्ता-प्रधान शिक्षा प्रणाली का प्रतीक है। एसडी इंटरनेशनल स्कूल भविष्य में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित